Raipur South Election: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का फेक किसिंग वीडियो वायरल, अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुनील सोनी का एक किसिंग वीडियो वायरल हो रहा है जिसका भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी के जारी वीडियो का मामला लेकर पहुंचे थाने. भाजपा ने फेक वीडियो का आरोप लगाया है. विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित भाजपा नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे.
सुनील सोनी का मौलाना को गले लगाकर गाल पर चुम्बन लेते हुए वीडियो वायरल
Sunil Soni’s fake kissing video goes viral: आपको बताता दे कि रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का मौलाना को गले लगाकर गाल पर किस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो कितना सही है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं. वीडियो को लेकर सियासत गरमागई है.
ये भी पढ़ें- दक्षिण के रण के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज, भाजपा बोली- धर्म और जाति कांग्रेस का हथियार, कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव है. अभी तो सिर्फ चूमने का वीडियो आया है. आगे और देखिए क्या-क्या आता है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है. हारने की बौखलाहट है. सुनील सोनी ने कहा- एफआईआर दर्ज कराएंगे, वीडियो एडिट कर ऐसा करने वाले जेल जाएंगे. हमने कभी घिनौनी राजनीति नहीं की. कांग्रेस के भ्रम में लोग मत आएं.
अजय चद्राकर ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
अजय ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शांति नहीं चाहती, छत्तीसगढ़ जैसे शांतिपूर्ण राज्य में विष्णुदेव के सुशासन और लॉ एंड ऑर्डर को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। कांग्रेस अभी एक साल में भी सदमे से उबर नहीं पा रही है इसलिए गलत हथकंडे का इस्तेमाल बाहर भी कर रही है और चुनाव के दौरान भी कर रही है।”