छत्तीसगढ़: धर्मांतरण के प्रयास का खुलासा, भगवा ध्वज लगे ऑटो से गाँव में घुसे मिशनरी
रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर के पास एक छोटे से गाँव पथारी में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय युवाओं और बजरंग दल ने मिशनरियों को भगवा ध्वज लगे ऑटो से गाँव में प्रवेश कर प्रचार करते देखा। आरोप है कि ये मिशनरी ईसाई धर्म का प्रचार कर गाँव में धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे।
भगवा ध्वज से लोगों को गुमराह करने की कोशिश
मिशनरियों ने गाँव में भगवा ध्वज लगा ऑटो इस्तेमाल कर गाँव में प्रवेश किया। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इस प्रकार के प्रतीक का इस्तेमाल कर वे गाँव वालों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। गाँव के युवाओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद मिशनरी भाग खड़े हुए। राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की माँग की है।
धर्मांतरण विरोधी कानून पर विचार कर रही सरकार
बढ़ते धर्मांतरण मामलों के मद्देनजर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ऐसे कानून की योजना बना रही है, जिसमें जबरदस्ती, प्रलोभन या धोखे से धर्मांतरण करने पर सख्त सजा का प्रावधान होगा। इसके तहत धर्मांतरण से पहले जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करना अनिवार्य होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी धर्मांतरण स्वेच्छा से हो रहा है।
धार्मिक कार्यक्रम पर भी विवाद
बजरंग दल ने आगामी 1 नवंबर को हिब्रोन नगर सासाहोली, तिल्दा में “द इंडियन पेंटेकोस्टल चर्च ऑफ गॉड 18 कन्वेंशन” के तहत होने वाले धार्मिक कार्यक्रम का भी विरोध जताया है। संगठन का आरोप है कि इस कार्यक्रम के जरिए धर्मांतरण का प्रयास हो सकता है। बजरंग दल ने प्रशासन से इस कार्यक्रम को रद्द करने की माँग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि अनुमति दी गई तो वे इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएँगे।