शान का 4..नीति मोहन का 5 को रायपुर में परफॉर्मेंस: पवनदीप-अरुनिता की जोड़ी भी दिखेगी; छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीन दिनों का पूरा शेड्यूल जानिए
छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव की शुरुआत होने जा रही है। यह 3 दिन का आयोजन होगा, जिसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सिंगर्स भी Perform करेंगे। आइए जानते हैं इस कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल।
उद्घाटन समारोह में खास मेहमान
राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। वहीं, समापन और अलंकरण समारोह के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंचेंगे।
प्रदर्शनी और झांकी
उपराष्ट्रपति कार्यालय से छत्तीसगढ़ आने की सहमति मिलने के बाद, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हाल ही में दिल्ली जाकर उन्हें न्योता दिया था। नया रायपुर में होने जा रहे इस राज्योत्सव के लिए सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हैं।
प्रदर्शनी और झांकी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही, फूड कोर्ट और कई तरह के सेल्फी जोन भी बनाए जा रहे हैं। लोग यहाँ हस्तशिल्प, कपड़े और मिट्टी की बनी चीजें खरीद सकेंगे।
बसों की सुविधा
राज्योत्सव में भाग लेने के लिए रायपुर शहर से नया रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड तक पहुंचने के लिए BRTS बसें चलाई जाएंगी। आमतौर पर ये बसें ग्राउंड तक नहीं जातीं, लेकिन राज्योत्सव के दौरान तीन दिनों तक इनकी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बसें CBD बिल्डिंग से राज्योत्सव मेला ग्राउंड पहुंचेंगी। वापसी के लिए ये बसें सीबीडी बिल्डिंग होते हुए रायपुर लौटेंगी। सामान्य यात्रियों के लिए 20 से 25 रुपए के शुल्क में यात्रा की जा सकेगी।
बसों का संचालन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक हर आधे घंटे में होगा। वापसी के लिए, मेला ग्राउंड से रायपुर आने वाली बसें दोपहर 12:12 बजे से रात 11:12 बजे तक चलेंगी।
राज्योत्सव में एक अद्भुत अनुभव के लिए तैयार रहें!
Also Read: भारत की युवाओं में बेरोजगारी की समस्या और स्किल गैप का समाधान: एक नई शिक्षा नीति की ज़रूरत