यात्रियों के लिए बड़ी खबर: 16 नवंबर से बिलासपुर-रायपुर मार्ग की 25 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी जानकारी
Chhattisgarh Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते कटनी रूट की गाड़ियाँ 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी।
इसके अलावा, 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर 9 लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण इस हिस्से में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस तरह से कुल 25 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
25 ट्रेनें कैंसिल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्री प्रभावित
16 से 20 नवंबर तक चलने वाले मरम्मत के कार्य के दौरान कुल 25 ट्रेनें कैंसिल की गई है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों के कैंसिल होने से सबसे ज्यादा प्रभाव छत्तीसगढ़ (25 trains on Bilaspur-Raipur route cancelled) के साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्रियों पर पड़ेगी। करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी के साथ ही कटनी रूट की 16 से 20 नवंबर तक ट्रेन नहीं चलेंगी।
बिलासपुर-कटनी रूट की गाड़ियां कैंसिल
16 से 19 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द
17 से 20 नवंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
15 से 19 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द
16 से 20 नवंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
18 नवंबर को 11751 रीवा- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द
19 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द
17 नवंबर को 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस रद्द
18 नवंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
14 नवंबर को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द
16 नवंबर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
19 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द
19 नवंबर को 05756 अनूनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द
17 से 19 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द होने वाली ट्रेन
15 नवंबर को 08728 रायपुर- बिलासपुर (Train Cancelled List) मेमू रद्द
15 नवंबर को 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू रद्द
15 नवंबर को 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू रद्द
15 और 16 नवंबर को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
16 नवंबर को 08727 बिलासपुर- रायपुर मेमू रद्द
17 नवंबर को 08261 बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर रद्द
17 नवंबर को 08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द
18 नवंबर को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द
18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा रद्द