छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। इससे सिनेमा प्रेमियों को सिनेमा हॉल में टिकटों पर छूट का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि वे अपने मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ मिलकर यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, “सच इस तरह सामने आना बहुत जरूरी है ताकि आम जनता इसे देख सके। झूठी धारणा ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सकती। तथ्यों को सामने आना ही होता है।” यह प्रतिक्रिया उन्होंने फिल्म के संबंध में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए दी।
फिल्म की रिलीज और स्टार कास्ट
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशन धीरज सरना ने किया है, और इसे प्रोड्यूस किया है शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने।
फिल्म की रिलीज के बाद विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्हें फिल्म के कारण धमकियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूमिका को गर्व के साथ निभाया।
2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में जो घटना हुई थी, उसी को केंद्र में रखकर यह कहानी बुनी गई है। फिल्म में न केवल उस घटना के तथ्यों को दिखाया गया है, बल्कि उस समय के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को भी दर्शाया गया है।
क्या है फिल्म का संदेश?
फिल्म का उद्देश्य केवल इतिहास को दिखाना नहीं, बल्कि सच के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है। इसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि हिम्मत और साहस के साथ सच्चाई को सामने लाना जरूरी है।
Also Read: अल्लू अर्जुन की फीस: क्या वह भारत के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं?