देश

फैक्ट चेक: कथावाचक जया किशोरी की सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीर वायरल, जानिए सच्चाई

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में वह अपने डिओर बैग को लेकर विवादों में आई थी। जिसको लेकर उन्हे काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था।

Fact Check Jaya Kishori’s glamorous picture goes viral on social media: इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक ग्लैमरस तस्वीर वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वे लाखों रुपए में कथा सुनकर ग्लैमरस जिंदगी जी रही है।

क्या किया गया दावा?

केआरके उर्फ कमाल खान ने कथावाचक जया किशोरी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये उस वक़्त की फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!’

क्या है इस तस्वीर का सच?

जब हमारी टीम ने इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक किया तो असली सच सामने आया। सबसे पहले हमने जया किशोरी के प्रोफाइल पर गई और उनकी इस तस्वीर को खोजने की कोशिश की। हालांकि जया किशोरी के प्रोफाइल पर उनकी कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं थी। फिर इस तस्वीर को जूम करके देखा तो ध्यान से देखने पर इस तस्वीर में दिख रही जया किशोरी के एक हाथ में छह उंगलियां हैं जबकि असली में उनके दोनों हाथों में पांच- पांच उंगलिया हैं। इसके साथ ही उनके गले में डली माला भी हवा में लटकी हुई है।

हमारी टीम ने अपनी पड़ताल को AI की तरफ बढ़ाया। जिसके बाद इस तस्वीर को Sightengine.com पर अपलोड किया जिसके रिजल्ट के अनुसार ये तस्वीर 99 प्रतिशत AI से जनरेट की गई है।

Dakshinkosal Whatsapp

देखें रिजल्ट

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथावाचक जया किशोरी की तस्वीर सजग की पड़ताल में AI से जनरेट की हुई मिली। इस वायरल तस्वीर में जया किशोरी की 6 उंगलियां दिख रही है। जबकि असली में उनके हाथ में पांच ही उंगलियां हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button