सरकारी नौकरी

छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू, जानिए कब तक कर सकते है अप्लाई

Chhattisgarh SI recruitment exam 2024 reapply: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हेतु 11 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए हैं। दरअसल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक में छूट देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के आधार पर दोबारा छूटे हुए अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं। उक्त आधार पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि को समस्त आवेदकों हेतु संशोधित कर दी गई है।

इन पदों में निकली थी वैकेंसी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सूबेदार उप निरीक्षक प्लाटून कमांडर के 341 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 21 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मंगाए थे। आवेदन प्राप्त करने की तिथि 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक थी।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक में छूट

छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा 10 दिसंबर 2024 को जारी नोटिस के अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई एवं सीने के माप में छूट केवल एक बार के लिए दी गई है।

जिसके अनुसार न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तथा सीने का माप बिना बुलाए 78 सेंटीमीटर एवं फुलाने पर 83 सेंटीमीटर केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए की गई है। परीक्षा की समस्त शर्तें एवं कंडिकाएं यथावत रहेगी।

उक्त आधार पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि को समस्त आवेदकों हेतु संशोधित किया गया है। जो अभ्यर्थी पिछली बार आवेदन देने से चूक गए है वे ऑनलाइन आवेदन करने की संशोधित तिथि के आधार पर आज 11 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 25 दिसंबर की रात्रि 11:59 तक फिर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 26 दिसंबर दोपहर 12:00 से 27 दिसंबर रात्रि 11.59 मिनट तक किए जाएंगे। जो आवेदक पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। त्रुटि सुधार अवधि में सभी अभ्यर्थी आवश्यकता होने पर आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

Dakshinkosal Whatsapp

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर मेनू में “Online Application” के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करते ही सभी भर्तियों की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें से आपको “Subedar, Sub Inspector Cader & Platoon Commander Recruitment 2024” के लिंक पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

अभ्यर्थी सुनिश्चित करें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले दी गई सभी जानकारी सही हो। आवेदन करते समय पात्रता और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button