जेसीसीजे का कांग्रेस पार्टी में होगा विलय! रेणू जोगी ने लिखा पीसीसी चीफ को पत्र

रायपुरः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शीर्ष नेता, पूर्व विधायक अमित जोगी और रेणू जोगी कांग्रेस पार्टीे वापसी करने जा रहे हैं। जेसीसीजे अध्यक्ष रेणु जोगी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है। जेसीसीजे का कांग्रेस मंे विलय करने के लिए पत्र लिखा है। रेणु और अमित जोगी ने कांग्रेस प्रवेश के लिए भी पत्र में लिखा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है। और क्या कांग्रेस भी इस वापसी की पूरी तैयारी कर चुकी है? इन सभी सवालों का जवाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने दिया है।

इस बारें में मीडियाकर्मियों की तरफ से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा कि, ‘अभी तक इस तरह की परिस्थितियां नहीं बनी है। परिस्थितियां बनती है तो वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।’ दीपक बैज ने आगे बताया कि उन्हें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से नेताओं के कांग्रेस में वापसी के आवेदन मिल रहे हैं। कांग्रेस में उन नेताओं की वापसी करनी है या नहीं इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। समिति इस पर फैसला लेगी।
जेसीसीजे ने उप चुनाव में दिया था समर्थन
गौरतलब है कि कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद जकाँछ नेता की कांग्रेस से निकटता बढ़ी है। पिछले दिनों संपन्न हुए रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी उनकी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को अपना निःशर्त समर्थन दिया था। इससे पहले डॉ चरणदास महंत से भी अमित जोगी और रेणू जोगी से भेंट की थी। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी के साथ ही उनकी पार्टी का विलय भी कांग्रेस में हो जाएगा।
Also Read: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव पर नया अपडेट: आरक्षण प्रक्रिया स्थगित, चुनाव टलने के संकेत