छत्तीसगढ़
Raipur News: पिता के साथ गार्डन जा रहे 7 साल के बच्चे की चाइनीज मांझे से हुई दर्दनाक मौत
Chinese Manjha: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें चाइनीज मांझे की वजह से 7 साल के बच्चे की जान चली गई। यह दिल दहला देने वाली घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को मासूम बच्चा अपने पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था, तभी अचानक चाइनीज मांझा उड़ते हुए आया और बच्चे के गले में फंस गया। मांझे के कारण बच्चे की गर्दन कट गई, और वह लहूलुहान हो गया। तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
यह हादसा चाइनीज मांझे की बढ़ती खतरनाक उपयोगिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, जो न केवल जानवरों के लिए, बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है।