छत्तीसगढ़
Big Breaking: चुनाव आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दो बड़ी घोषणाएं की हैं।
रायपुर: CG NEWS: चुनाव आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दो अहम घोषणाएं कीं। सबसे पहले, उन्होंने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में वृद्धि करते हुए उन्हें अब हर माह 8000 रुपये देने का ऐलान किया है। पहले स्वच्छता दीदियों को 7200 रुपये का मानदेय मिलता था, लेकिन अब इसमें 800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम के लिए 200 करोड़ रुपये की भारी रकम देने की भी घोषणा की है, जो नगर निगम के विकास कार्यों के लिए उपयोगी होगी। यह कदम शहर की स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Also Read: भिलाई में दो घरों में गौमांस मिलने पर मचा बवाल, एक आरोपी ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस