CG Police Recovered Ganja: स्कूटी सवार युवक-युवती से पुलिस ने बरामद किया दो किलो 600 ग्राम गांजा, गिरफ्तारी
बिलासपुर CG Police Recovered Ganja: शहर के सरकंडा इलाके में पुलिस ने स्कूटी सवार एक युवक-युवती को गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों रेलवे स्टेशन से गांजा लेकर सरकंडा क्षेत्र में उसे खपाने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गांजा सप्लाई की जानकारी के बाद पुलिस की घेराबंदी
पुलिस को क्षेत्र में गांजा सप्लाई होने की लगातार जानकारी मिल रही थी। एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस जवानों को मुखबिर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि एक युवक और युवती स्कूटी पर सवार होकर गांजा सप्लाई करने निकले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी की योजना बनाई।
पुलिस ने लिंगियाडीह नर्सरी के पास घेराबंदी की और जैसे ही स्कूटी सवार युवक-युवती वहां पहुंचे, उन्हें रोककर पूछताछ की गई। दोनों गोलमोल जवाब देने लगे, जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली, जिसमें दो किलो 600 ग्राम गांजा पाया गया।
गांजा सप्लाई के मुख्य आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की। युवती की पहचान चंद्रप्रभा सिदार (21) के रूप में हुई, जो सक्ती जिले के बाराद्वार की निवासी है। वहीं, युवक का नाम अनिश गुप्ता है और वह टिकरापारा मन्नू चौक का निवासी है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें यह गांजा कोटा क्षेत्र के गनियारी निवासी विनोद कुमार ने सप्लाई के लिए दिया था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि विनोद ने यह गांजा कहां से प्राप्त किया था। अब पुलिस विनोद कुमार की तलाश में जुटी हुई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।