CG Nagriya Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू, उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 की प्रक्रिया आज यानी 22 जनवरी से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तारीखों का ऐलान किया, जिसके बाद से प्रदेशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग के अनुसार, 24 फरवरी तक सभी चुनावों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बार, नगरीय निकाय चुनाव EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए संपन्न होंगे।
नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार की शुरुआत
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब राजनीतिक दल भी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। डोर-टू-डोर प्रचार में तेजी आ गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 31 जनवरी तक चलेगी। चुनावी माहौल में सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतरी हैं और उम्मीदवारी की घोषणा भी जल्द की जा सकती है।
राज्य में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जहां विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत की उम्मीदें पाले हुए हैं। चुनावी तैयारी के तहत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।
Also Read: CG 26 January Republic Day: जनवरी को इस बार आपके जिले में किसके हाथों फहरेगा तिरंगा? जानिए पूरी सूची