रायपुर। Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आगामी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के अंदर प्रत्याशी चयन को लेकर चल रही बैठकों के बीच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने भितरघात का गंभीर आरोप लगाते हुए एक पत्र पीसीसी अध्यक्ष को भेजा है। इस पत्र के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है और पार्टी के भीतर राजनीति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
भितरघातियों की दावेदारी पर आपत्ति
नवीन चंद्राकर ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि 2019 में सदर बाजार वार्ड से उनकी पत्नी दीपा चंद्राकर को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद, पूर्व पार्षद मनोज कंदोई ने भितरघात किया था। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस बार मनोज कंदोई और सतीश जैन को प्रत्याशी बनाने पर विचार न किया जाए। इसके साथ ही, चंद्राकर ने यह भी साफ किया कि यदि इन दोनों के अलावा किसी अन्य को प्रत्याशी बनाया गया, तो उस प्रत्याशी को जीत दिलाना उनकी जिम्मेदारी होगी।
भितरघात और भाजपा से मिलीभगत के आरोप
चंद्राकर ने पत्र में यह आरोप भी लगाया कि 2019 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला, तो मनोज कंदोई ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मिलकर अपनी बहू को भाजपा का टिकट दिलवाया और कांग्रेस प्रत्याशी को हरवाने की साजिश की। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि ये दोनों नेता हर चुनाव में पर्दे के पीछे भाजपा के लिए काम करते हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ साजिश रचते हैं।
इस पत्र के बाद कांग्रेस में भितरघात और पार्टी के अंदर की राजनीति को लेकर चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। यह पत्र कांग्रेस के अंदर चल रहे आंतरिक विवादों को और भी स्पष्ट करता है, जो चुनावी राजनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Also Read: बीजेपी ने की 10 नगर निगमों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, संगठन प्रभारी भी नियुक्त