
रायपुर और छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें नाइजीरियन छात्रों समेत कई अन्य आरोपी शामिल हैं। रेंज साइबर पुलिस ने 62 जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 55 आरोपी छत्तीसगढ़ के हैं। इन आरोपियों ने म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी की है।
म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल कर फैलाया ठगी का जाल
इस मामले में गिरफ्तार किए गए जालसाजों ने म्यूल अकाउंट्स के माध्यम से ठगी की रकम विदेश भेजी। म्यूल अकाउंट्स वह बैंक खाते होते हैं, जिनका इस्तेमाल अवैध तरीके से किया जाता है। साइबर अपराधियों ने इन खातों का इस्तेमाल विभिन्न फर्जी गतिविधियों जैसे डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी में निवेश, और गूगल रीव्यू टास्क जैसे ठगी के मामलों में किया। इन जालसाजों ने अपराधियों से अकाउंट उपलब्ध कराने के बदले 10 से 20 प्रतिशत कमीशन लिया।
देशभर में फैला था ठगी का नेटवर्क
रेंज साइबर पुलिस के अनुसार, देशभर में इस नेटवर्क से जुड़े 1435 अपराध दर्ज हैं, और अब तक 85 करोड़ रुपये की ठगी की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने इस ठगी के मामले में जांच के बाद 62 जालसाजों को गिरफ्तार किया, जिनमें रायपुर के 40 आरोपी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 40 स्थानों पर कार्रवाई की और जालसाजों के बैंक अकाउंट्स से 2 करोड़ रुपये फ्रीज कराए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाइजीरियन छात्र, राजस्थान और ओडिशा के जालसाज भी शामिल हैं। रायपुर से गिरफ्तार किए गए प्रमुख आरोपियों में मेहुल विज, देवेन्द्र सेन, सौरभ पाल, अशोक लाल बघेल, हरीश सोनकर और कई अन्य लोग शामिल हैं। इसके अलावा, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर और अन्य जिलों से भी आरोपी पकड़े गए हैं।
ठगी से पीड़ितों को मिलेंगी रकम
रेंज साइबर पुलिस ने न्यायालय से चार करोड़ रुपये वापस दिलाने का आदेश प्राप्त किया है, जिसमें से दो करोड़ रुपये अब तक पीड़ितों को लौटाए जा चुके हैं। इस ठगी की प्रक्रिया के पहले चरण की रकम अब पीड़ितों तक पहुंच चुकी है, और जांच जारी है।
यह पूरा मामला साइबर अपराध के जाल को तोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, जिससे यह साफ हो गया है कि म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल कैसे अपराधियों द्वारा बड़ी मात्रा में धन के लेन-देन के लिए किया जाता है। पुलिस अब इस नेटवर्क के और भी गहरे रैकेट को पकड़ने के लिए अभियान जारी रखे हुए है।
Also Read: रायपुर में अवैध संबंध बना काल, मां-बेटी का मर्डर कर नाबालिग की लाश से किया रेप