भाजपा के तेजतर्रार विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री बघेल पर कसा तंज, जानिए क्या कहा!
भाजपा के दिग्गज और तेजतर्रार विधायक एवं भाजपा शासन में कैबिनेट मंत्री रहे अजय चंद्राकर पर बैक टू बैक तंज कसते हुए ट्विट कर कहा है कि मुख्यमंत्री का वर्धा आश्रम जाना एक राजनीतिक नाटक है जिसमें वे माहिर हैं। अजय चंद्राकर ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी, आपका वर्धा आश्रम जाना एक नाटक है। महात्मा गांधी जी “शाब्दिक हिंसा” को भी हिंसा मानते थे। आप में तो “शाब्दिक हिंसा” कूट-कूट कर भरी हुई है।
इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सलाहकारों पर तंज करते हुए दूसरा ट्विट कर कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी, आपके सलाहकारों में दो माननीय पत्रकार हैं (पढ़े-लिखे भी हैं) और बाकी कांग्रेसी हैं। मुझे आपके पास “आलोचना” से संबंधित पुस्तक और “हिंदी थिसारस” भेजना है। कृपया नाम/पता भेज दीजिएगा- छत्तीसगढ़ में राजनीति का स्तर सुधरेगा। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को मुर्ख कहा था, वहीं केंद्र सरकार की गोबर खरीदी की नई नीति के बहाने अजय चंद्राकर की ओर बिना नाम लिए इशारा करते हुए कहा था कि गोबर उनके मुंह पर पड़ा है।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्धा आश्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में गए थे, जिसे अजय चंद्राकर ने नाटक बताते हुए मुख्यमंत्री पर ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते हुए कहा कि आप में शाब्दिक हिंसा कूट-कूट कर भरी हुई है। इसके एक दिन पहले भी बैक टू बैक दो ट्विट करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा था कि मान.मुख्यमंत्री जी, मैं करोना मुक्त हो जाता हूं फिर आपसे बहुत सारे विषयों में बात करनी है। “खास कर भाषा के सौंदर्य में” आपने कुछ दिन पहले आलोचना में शायद “मूर्ख” शब्द का भी इस्तेमाल किया थ।
वहीं दूसरे ट्विट में उन्होंने कहा था कि आप धैर्य रखिये मैं आपके तथाकथित गोधन न्याय योजना और आपकी सरकार के बहुत सारे कृत्य, कार्य और कारनामे पर भी चर्चा की शुरुवात करूंगा।