स्टेट बैंक कुरुद द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन, डिजिटल सिस्टम के बारे में किया जागरूक
कुरूद। ग्राम झुरानवागांव में भारतीय स्टेट बैंक कुरूद के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसानो को कृषि से संबंधित बैंक के योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा बैंको में हो रही धोखाधड़ी, डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूक किया गया। अधिक से अधिक किसानो को बैंक से लाभ लेने के संबंध में बताया गया।
शाखा प्रबंधक श्री वर्मा ने नागरिको से अपील करते हुये बताया कि अपनी गोपनीय जानकारी एटीएम नंबर, कोड नंबर, आईएनबी, ओटीपी एवं बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करे। धमतरी आरएसीसी संजय मोहंती तथा मुख्य प्रबंधक चंद्रशेखर रूसिया ने भी किसानो को बैंकिंग सुविधा एवं कृषि कार्य के लिये बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत झुरानवागांव सरपंच चित्ररेखा यादव, सीएसपी लेखराम साहू, सहित कृषकगण उपस्थित थे।