कुरूद। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम कौही में भव्य मेला लगा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान स्वयंभू शिवलिंग के दर्शनार्थ उमड़ी। शिव मंदिर में भक्तों ने दुग्धा एवं जलाभिषेक के साथ हर हर महादेव, ऊं नम: शिवाय की पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर अपनी मनौतियां मांगी।
कुरूद एवं पाटन ब्लाक के अंतिम छोर में खारून नदी के तट पर बसे ग्राम कौही में प्रतिवर्ष की भांति महाशिवरात्रि पर भव्य मेला लगा। इस दिन पावन अवसर पर शिवभक्त पूण्य स्नान कर कौही पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की विशाल शिवलिंग सहित अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किये। भगवान शिवलिंग में दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना किये और अपनी-अपनी मनौतियां मांगी। शिव सहित अन्य मंदिरों में महिला-पुरूष भक्तों की कतारे लगी रही। इस दौरान हर हर महादेव, ऊँ नम: शिवाय का पंचाक्षरी मंत्र गुंजायमान होता रहा। धार्मिक आस्था का केन्द्र आनंदमठ कौही में दो दिनों तक लगे भव्य मेला में श्रद्धालुओं के लिये मुख्य आकर्षण हवाई झूला, ब्रेगडांस झूला लगा है। मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखनें पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत एवं मेला समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।