छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सुकमा/कांकेर, 23 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिससे नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

मरकनगुड़ा में हुई बड़ी बरामदगी

सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले के मरकनगुड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां उन्हें नक्सलियों द्वारा छुपाए गए छह भरमार बंदूक, BGL सेल और विस्फोटक सामग्री मिली। यह हथियार सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए जाने थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण नक्सलियों की यह योजना नाकाम हो गई।

मेट्टागुड़ा में भी मिली भारी मात्रा में विस्फोटक

इसी तरह, कांकेर जिले के मेट्टागुड़ा के जंगलों में भी सुरक्षाबलों ने एक और सर्च ऑपरेशन चलाया। यहां से तीन बंदूकें, BGL सेल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इस खोज से साफ हो गया कि नक्सली सुरक्षाबलों पर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई से उनकी योजना विफल हो गई।

कुरुषनर जंगल में भी नक्सलियों की साजिश नाकाम

इसके अलावा, पखांजूर क्षेत्र के कुरुषनर जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में सात खाली प्रेशर कुकर बरामद किए गए। ये कुकर बम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने थे, और नक्सलियों की योजना थी कि इन बमों से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जाए। लेकिन मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की यह साजिश भी विफल हो गई। इस मुठभेड़ में चार नक्सली भी मारे गए।

सुरक्षाबलों की मुस्तैदी रही महत्वपूर्ण

इस अभियान में जिला पुलिस बल, 2री वाहिनी सीआरपीएफ, 203 वाहिनी कोबरा और 131 वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी रणनीति और तत्परता के कारण नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया जा सका, जिससे इलाके में सुरक्षाबलों की स्थिति मजबूत हुई है।

इस पूरी कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ हर कदम पर मुस्तैद हैं और उनकी किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।

Also Read: Mahtari Vandan Yojana Fir Se Kab Chalu Hoga: महतारी वंदन योजना का फिर से भरा जायेगा फार्म, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा ऐलान

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button