ACB ने राजस्व निरीक्षक को किसान से 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, किया गिरफ्तार

सक्ती- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (आरआई) बद्री नारायण जांगड़े को रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा। यह कार्रवाई तब हुई जब जांगड़े किसान से जमीन के सीमांकन के बदले में 30 हजार रुपए की घूस ले रहे थे।
जानकारी के अनुसार, आरआई बद्री नारायण जांगड़े हसौद तहसील के कुटराबोर राजस्व मंडल में पदस्थ थे। उन्होंने भातमाहुल निवासी किसान भरत लाल चंद्रा से जमीन के सीमांकन के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। किसान ने पहली किस्त के तौर पर 50 हजार रुपए चुका दिए थे, लेकिन शेष 50 हजार रुपए के लिए आरआई लगातार दबाव बना रहे थे। परेशान किसान ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
एसीबी ने शिकायत को सही पाया और जांगड़े को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। किसान को कैमिकल लगे नोट के साथ राजस्व निरीक्षक के पास भेजा गया। एसीबी की टीम सादे कपड़ों में आसपास मौजूद थी। जैसे ही जांगड़े ने 30 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी टीम ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया। जांच पूरी होने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई एसीबी द्वारा की गई एक और बड़ी सफलता है, जो सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
Also Read: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेगा अब 20 हजार की सहायता: जानिए कैसे उठाये लाभ