छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के काफिले में हादसा, तीन गाड़ियां आपस में टकराई, बाल-बाल बची जान

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा 25 मार्च को उस वक्त हुआ जब मंत्री दुर्ग जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल और सीएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।

कैसे हुआ हादसा?

स्वास्थ्य मंत्री के काफिले में जिले के सभी विधायकों की गाड़ियां शामिल थीं। दुर्ग से सूर्या मॉल चौक के पास काफिला गुजर रहा था, तभी अहिरवारा के पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे की गाड़ी ने ओवरटेक करने की कोशिश की।

आगे चल रही अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही पूर्व विधायक की स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इसी दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की इनोवा ने भी पीछे से स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी।

बड़ा हादसा टला

गनीमत रही कि गाड़ियों की स्पीड ज्यादा नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद कुछ देर के लिए काफिला रुका रहा, लेकिन स्थिति संभलने के बाद सभी गाड़ियां आगे बढ़ गईं। टक्कर से तीनों गाड़ियों के आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए गए थे

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दुर्ग सर्किट हाउस से जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए निकले थे। वहां से उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचादुंर का भी दौरा किया। यह हादसा उन्हीं के काफिले के दौरान हुआ, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हालांकि हादसा छोटा था, लेकिन यह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करता है। यदि स्पीड थोड़ी और ज्यादा होती, तो नतीजे भयावह हो सकते थे। प्रशासन को इस तरह के काफिलों में और सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Also Read: Salary Hike: सांसदों की बल्ले-बल्ले: वेतन, पेंशन और भत्ते में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, अब इतने लाख रूपये प्रतिमाह मिलेगा वेतन

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button