सुराग पर कार्रवाई:सट्टे का पैसा हवाला में भेजा; 80 लाख कैश बरामद, 3 गिरफ्तार
गुजरात के रहने वाले हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास के रायपुर शंकर नगर ऑफिस में मंगलवार की रात छापे के दौरान 80 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। इसके अलावा शक्ति सिंह जटेजा, जयेंद्र सिंह और आकाश कुमार दवे को गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि हवाला कारोबारी दिनेश भाई महादेव सट्टा एप समेत कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग एप व ऑनलाइन सट्टा खाईवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता था। दफ्तर का संचालन अहमदाबाद निवासी दिनेश भाई व्यास कर रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
दुर्ग एसपी ने बताया कि हवाला ऑपरेटर्स का सुराग सुपेला से ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा का पैनल चलाने वाले विनय कुमार यादव से मिला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहले हैदराबाद में लोटस ऑनलाइन सट्टा एप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। आरोपी विनय के मोबाइल से अलग-अलग खातों में भुगतान की जब गहन जांच की गई तब हवाला कारोबार का खुलासा हुआ। आरोपी विनय ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों को हवाला करते थे। आरोपी ने अलग-अलग गेमिंग एप में मिले राशि को क्रमश: 5, 10, 4.50 और 6 लाख रुपए हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना स्वीकार किया। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने रायपुर में रेड की कार्रवाई की।
सुपेला में पकड़े गए आरोपी ने हवाला से ऊपर 25 लाख से ज्यादा पहुंचाए
एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा ने बताया कि आरोपी विनय को रिमांड पर लेकर पूछताछ पर हवाला ऑपरेटर्स का सुराग मिला। साथ ही उसने बताया कि अलग-अलग समय पर सट्टे की रकम क्रमश: 5 लाख, 10 लाख, 4.50 लाख और 6 लाख कुल 25.05 लाख रुपए हवाला के जरिए ऊपर भेज चुका है। उसकी निशानदेही पर टीम ने शंकर नगर रायपुर स्थित ऑफिस में रेड मारी, जहां पाटणा गुजरात निवासी शक्ति सिंह जटेजा (26 वर्ष), जयेंद्र सिंह (21 वर्ष) और आकाश कुमार दवे (31 वर्ष) तीन संदेही मिले। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे ऑनलाइन सट्टा के हवाले के पैसे का लेनदेन करते थे।
नोट गिनने की मिली मशीन
एएसपी सिटी सुखनंद राठौर ने बताया कि छापे में 80 लाख रुपए कैश के अलावा 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के आठ बंडल मिले, जिन्हें आरोपी रकम के ट्रांसफर के दौरान इस्तेमाल करते थे। तीन नोट गिनने वाली मशीन और दो मोबाइल जब्त किए हैं।