
रायपुर। CG Budget 2025 Session के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिला। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा को घेरते हुए राज्य सरकार के खेल विभाग की चयन समिति पर सवाल उठाए। यह मामला राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की ओर से बाहरी खिलाड़ियों को शामिल किए जाने को लेकर उठाया गया था।
प्रश्नकाल के दौरान अजय चंद्राकर ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में कितने खेल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं और देहरादून में हाल ही में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य से कितने खेल दल शामिल हुए थे, जिनमें से कितने ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त थे।
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 32 खेल संघ हैं, जिनमें से 27 खेलों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया। इन 27 खेलों में से 24 खेल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं।
हालांकि, इस जवाब से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने खेल मंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि क्या चयन प्रक्रिया में कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है, और क्या बाहरी खिलाड़ियों को अवसर देना सही था? खेल मंत्री इस सवाल का संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, जिससे स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई।
यह मामला विधानसभा में चर्चा का विषय बन गया, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खेल विभाग की चयन प्रक्रिया को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।