कुएं में डूबने से दो जुड़वा भाइयों की मौत पर विधायक अजय चंद्राकर ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
कुरुद: विधायक अजय चंद्राकर ने कोकड़ी गांव में एक दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की। यह घटना उस समय हुई जब दो जुड़वा भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार गहरे सदमे में है।
गुरुवार को गांव पहुंचकर विधायक ने शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन के नियमानुसार मिलने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस कुएं में यह हादसा हुआ है, उसे शीघ्र पाट दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
विधायक ने अपनी ओर से शोकाकुल परिवार को 10 हजार रुपये की सांत्वना राशि दी। इस मौके पर भाजपा कुरूद मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, सरपंच टिकेश साहू, डोमेश साहू सहित अन्य परिजन और गांववासी उपस्थित थे।
खेलते-खेलते कुएं में गिरने की आशंका थी
गांव के होरीलाल और डोमन साहू, जो 6 साल के जुड़वा भाई थे, सोमवार दोपहर अचानक लापता हो गए। परिजनों ने पहले उनके दोस्तों और आसपास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। खोजबीन के दौरान एक खंडहरनुमा घर के पास स्थित कुएं में दोनों बच्चों की लाश पाई गई थी।