कांग्रेस करेगी सेटिंग:पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया खुलासा, बताया दक्षिण सीट के लिए कैसे बांटेगी कांग्रेस टिकट
रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट में कुछ ही महीनों बाद उप चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही तैयारी में लगे हैं। चुनाव से पहले सियासी बयानों से तनाव दोनों दलों में खूब दिख रहा है। अब पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक अजय चंद्राकर ने बयान दिया है। चंद्राकर ने कहा है कि कांग्रेस सेटिंग करेगी।
अजय चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं है। इसलिए सेटिंग करके मजबूत दिखाने का प्रयास करेगी। किसी नेता को कहेंगे कि ज्यादा अंतर से मत हराना भैया इसको। इस तरह की सेटिंग के बाद प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा ही जीतेगी तय है।
कांग्रेस के पास काम ही क्या है
प्रदेश कांग्रेस जल्द ही एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इसे लेकर अजय चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस चुनाव हार चुकी है। अब कांग्रेस के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। 5 साल तक अब बैठक बैठक करते रहेंगे। इनकी बैठक में वही आरोप-प्रत्यारोप तोड़फोड़ ही होना है। कुछ निकलना नहीं है इनकी बैठक से।
बृजमोहन ने दिया दो-दो हाथ का चैलेंज
हाल ही में दक्षिण सीट को लेकर बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस सरकार के पूर्वमंत्री शिव डहरिया के बयान भी सामने आ चुके हैं। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस उनसे पूछकर प्रत्याशी को उतारे, ये उनकी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि, अगर पूछकर टिकट नहीं देंगे तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अच्छा है कांग्रेस सक्रिय हो रही है तो दक्षिण में दो-दो हाथ हो जाए। जनता ने जितने वोट मुझे दिए थे, उससे अधिक वोट से भाजपा का उम्मीदवार दक्षिण से जीतेगा। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 8 बार विधायक रह चुके हैं। वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी थे। उनके सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण की सीट खाली है।
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा था कि, हम ही अच्छा उम्मीदवार रायपुर दक्षिण से उतारेंगे। इसके लिए बृजमोहन अग्रवाल से भी पूछेंगे की किसको कैंडिडेट बनाया जाए? डहरिया ने कहा कि, वो खुद भी दुखी हैं। मंत्री पद से भी इस्तीफा नहीं देना चाह रहे थे, बीजेपी ने जबरदस्ती उनसे इस्तीफा दिलवाया गया।