बयाना में पीजी कॉलेज में पूर्व छात्र परिषद की बैठक: स्टूडेंट्स और अभिभावक रहे मौजूद, सामूहिक भागीदारी पर चर्चा
बयाना के राजकीय पीजी कॉलेज में बुधवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देश पर प्राचार्य डॉ. फिरोज अख्तर की अध्यक्षता में नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ पर नियमित कक्षाएं और विभिन्न गतिविधियों के सुझाव प्राप्त करने के लिए विद्यर्थी, अभिभावकों और पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रिसिपल डॉ. फिरोज अख्तर ने कहा कि कॉलेज का सारा आधारभूत ढांचा और सारी सुविधाएं तभी अपना महत्व रखती है, जब छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए प्रेरित हों और अपना भविष्य उन्नत बनाएं। उन्होंने पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों को कहा कि आप सब अपने अपने क्षेत्र में अपने परिचितों को अपने बच्चों को नियमित कॉलेज में आने के लिए कहें।
जिससे कि कॉलेज और छात्र-छात्राओं का जीवन उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। बैठक में छत्रों और अभिभावकों ने कॉलेज में शुरू की गई, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट कंप्यूटर लैब की सुविधा किए जाने की सराहना की। इसके अलावा कॉलेज में रिक्त पड़े पदों को भरवाने की मांग की। मंच संचालन डॉ. हेमलता शर्मा ने किया और आभार डॉ. जितेन्द्रकुमार ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ. रीता शुक्ला, डॉ. रवीन्द्रकुमार शर्मा, रविना मीना, सवाई सिंह गुर्जर, मनोज कुमार, मुकेश मीणा, कुंवर सिंह डागुर, जय हरजाई और पूर्व छात्र परिषद के सदस्य विष्णु शर्मा, पुष्पे्र जांगिड, धर्मे्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।