देश

Atal Vihar Yojana: अटल विहार आवासीय योजना के लिए आज से आवेदन शुरू, 284 भूखण्डों के लिए 17 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

Atal Vihar Yojana: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में तीन नई हाउसिंग स्कीम्स लॉन्च की हैं। इन योजनाओं में अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर शामिल हैं। इनमें से अटल विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है।

अटल विहार योजना: आवेदन प्रक्रिया शुरू

जेडीए के आयुक्त आनंद कुमार ने बताया कि इन तीनों आवासीय योजनाओं में कुल 756 प्लॉट हैं। अटल विहार योजना में 284 प्लॉट उपलब्ध हैं। इच्छुक लोग जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का विकास जोन-12 के कालवाड़ रोड स्थित चक पीथावास (नारी का बास) क्षेत्र में किया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 29 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।

प्लॉट्स का आरक्षित दर और कैटेगरी

अटल विहार योजना में प्लॉट्स के लिए आरक्षित दर ₹14,000 प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। विभिन्न आकार के भूखंडों पर अलग-अलग दरें लागू होंगी:

  • 45 वर्गमीटर तक: आरक्षित दर का 50%
  • 46 से 75 वर्गमीटर तक: आरक्षित दर का 80%
  • 76 से 120 वर्गमीटर: आरक्षित दर पर
  • 121 से 220 वर्गमीटर: आरक्षित दर का 105%
  • 220 वर्गमीटर से अधिक: आरक्षित दर का 110%

गोविंद विहार और पटेल नगर योजनाएं

जेडीए की गोविंद विहार योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाड़ा क्षेत्र में विकसित की गई है, जिसमें कुल 202 प्लॉट हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी। इसकी लॉटरी 5 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना में प्लॉट की आरक्षित दर ₹18,000 प्रति वर्गमीटर है।

पटेल नगर योजना, जोन-10 में खोरी-रोपाड़ा क्षेत्र में विकसित की गई है। इसमें कुल 270 प्लॉट उपलब्ध हैं। इसके लिए आवेदन 14 जनवरी से 13 फरवरी तक लिए जाएंगे। लॉटरी का आयोजन 24 फरवरी को होगा। पटेल नगर योजना की आरक्षित दर भी ₹18,000 प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

Dakshinkosal Whatsapp

आवासीय योजनाओं के बाद व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स

जेडीए के अनुसार, इन आवासीय योजनाओं के बाद व्यावसायिक परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इनमें एग्रो वेयरहाउस, वेयरहाउस, फार्म हाउस और अन्य व्यावसायिक योजनाओं की प्लानिंग शामिल है। जोन-11 और जोन-14 में नई योजनाओं को लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सिराणी, चतरपुरा, काठावाला, झुझारपुरा, नारी का बास, रोजदा और चिरोटा जैसे क्षेत्रों में इन परियोजनाओं का विस्तार होगा।

इसे भी पढ़ें: Atal Vihar Yojana: छत्तीसगढ़ में शहरी गरीबों को मिलेगा सस्ता घर, बनाए जाएंगे 1650 आवास

Dakshinkosal Whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button