छत्तीसगढ़

Atal Panchayat Digital Service: महिलाओं के लिए जरूरी खबर, अब यहां से मिलेगी महतारी वंदन योजना की राशि, धान के पैसे पर भी आया ये बड़ा अपडेट

रायपुर, 14 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार एक और वादा पूरा करती दिख रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में पंचायतों को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस पहल का नाम है अटल पंचायत डिजिटल सेवा, और ये सीधे मोदी की डिजिटल गारंटी से जुड़ा हुआ है।

1440 पंचायतों से हुआ MOU, बाकी भी जल्द जुड़ेंगी लाइन में

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल राज्य की 1440 पंचायतों और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के बीच समझौता हो चुका है। सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में हर पंचायत को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि गांव-गांव तक डिजिटल सेवाएं पहुंच सकें।

अब पंचायत से ही मिलेंगे जरूरी सर्टिफिकेट

अभी तक जो कामों के लिए तहसील या ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब वो सीधे पंचायत स्तर पर हो सकेंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर जाति और निवास प्रमाण पत्र – सबकुछ अब गांव की पंचायत में ही बन सकेगा, वो भी डिजिटल तरीके से।

महिलाओं के लिए राहत की खबर – महतारी वंदन की राशि अब सीधे CSC से

महतारी वंदन योजना, जो महिलाओं के लिए आर्थिक सहारा बन चुकी है, उसकी राशि अब कॉमन सर्विस सेंटर से मिल सकेगी। यानी अब महिलाओं को बैंक और दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

धान की रकम पर भी अपडेट – सीधा पैसा पंचायत से

धान बेचने वाले किसानों के लिए भी अच्छी खबर है। सरकार की योजना है कि अब धान की खरीद की राशि भी सीएससी के जरिए किसानों को दी जाएगी। इससे न सिर्फ प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी बल्कि बिचौलियों की छुट्टी हो जाएगी।

क्या बोले सरकार के अफसर?

सरकारी अफसरों का कहना है कि इस योजना से पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, साथ ही गांव के लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डिजिटलीकरण से हर सेवा एक क्लिक पर उपलब्ध होगी और जनता को असली सशक्तिकरण महसूस होगा।

Also Read: Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड पर पाएं अब 5 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button