
गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवां गांव में एक शराबी युवक ने निर्दलीय प्रत्याशी पर टंगिया से हमला कर दिया। इस हमले में प्रत्याशी रत्नेश तिवारी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक के हाथ से टंगिया छीन ली, जिसके कारण प्रत्याशी की जान बच गई। पीड़ित की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला
घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी शराबी युवक दुर्गेश कश्यप ने उन पर टंगिया से हमला कर दिया। हमले के बाद उपस्थित लोगों ने आरोपी के हाथ से टंगिया छीन लिया, जिससे रत्नेश तिवारी की जान बच गई। एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित प्रत्याशी की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया था और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: मधुमक्खियों के हमले से मची अफरातफरी, 1 की मौत, 3 घायल