राजनीति
कुरूद में शुरू होगी बीएड और एलएलबी की पढ़ाई
कुरूद। छत्तीसगढ़ के अनुपूरक बजट में कुरूद में बीएड और एलएलबी जैसे विषय शुरू होंगे। इस पर भाजपा महिला मोर्चा कुरूद मंडल अध्यक्ष जागृति साहू ने कहा कि कुरूद की वर्तमान पीढ़ी ने कल्पना नहीं की थी कुरूद जैसे छोटे से कस्बे में केंद्रीय स्तर के विद्यालय, कृषि और उद्यानिकी के कॉलेज खुलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले महज हिन्दी में एमए हुआ करता था, तब कुछ लोग ही स्नातकोत्तर की डिग्री ले पाते थे। अधिकांश युवा नियमित पढ़ाई से वंचित हो जाते थे।