बाल संस्कार शाला के प्रशिक्षण में 40 बच्चे हुए शामिल, सुनाए भजन
कुरूद। बाल संस्कार शाला आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को गायत्री मंदिर कुरूद में हुआ। शुभारंभ अतिथियों ने माता गायत्री के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर की। सोहद्रा तारक, रुक्मिणी साहू ने संगीत के माध्यम से भजन सुनाया। आचार्य रुक्मिणी बंछोर, ममता चंद्राकर, श्वेता चंद्राकर, भारती साहू, मीना साहू, भारती चंद्राकर ने बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया। आचार्य प्रशिक्षण में बच्चों को प्रार्थना, वंदना, जप ध्यान, धरती माता को प्रणाम मनन-चिंतन, प्रेरणाप्रद कहानी, स्वस्थ रहने, जीवन जीने की कला, भाव भरा गीत, महापुरुषों का प्रेक प्रसंग, जन्मदिन संस्कार, प्रज्ञा योग, अभ्यास, आसन, प्राणायाम, जयंती पर्व, मनोरंजक खेल आदि शिक्षा दी। इस अवसर पर प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी साधना देवांगन, चेतनराम साहू, तेजेश्वरी साहू, मंशाराम ध्रुव, रिखीराम तारक व अन्य मौजूद थे।