
रायपुर: CG board Exam 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। परीक्षार्थियों के लिए 2025 की बजाय 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दी गईं। यह घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के परीक्षा केंद्रों पर हुई, जिसके बाद यह मामला उजागर होने पर संबंधित अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
गलती का खुलासा, तुरंत कार्रवाई
गौरेला पेंड्रा मरवाही में केंद्राध्यक्ष की बड़ी चूक सामने आई। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों को 2025 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित करने के बजाय पिछले साल 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं दे दी गईं। जब केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई, तो यह गंभीर गलती सामने आई, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
तीन केंद्रों से 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगाई गईं
मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा के प्राचार्य एल. पी. डाहिरे की यह गलती सामने आई, जिन्होंने 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की जगह 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दीं। यह उत्तर पुस्तिकाएं टीकर हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला, गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला और सेमरदर्री हायर सेकेंडरी स्कूल मरवाही को दी गई थीं। इन तीनों केंद्रों में 1000-1000 उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गईं।
छात्रों के भविष्य पर पड़ सकता था असर
जब इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई, तो यह पाया गया कि सभी उत्तर पुस्तिकाएं 2024 के वर्ष की थीं। यदि यह गलती समय रहते न पकड़ी जाती, तो सैकड़ों छात्रों के भविष्य पर बड़ा खतरा मंडरा सकता था। दरअसल, 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं में 2025 के आंसर नहीं माने जाते, जिससे छात्रों की परीक्षा रद्द हो सकती थी।
प्रशासन की जांच और कार्रवाई
गलती के खुलासे के बाद तुरंत सभी संबंधित स्कूलों से उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगाई गईं। इन स्कूलों से आनन-फानन में 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वापस ले ली गईं और 2025 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गईं। अब इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। संयुक्त कलेक्टर को परीक्षा प्रभारी बनाया गया है और समन्वय प्रभारी तथा केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।