क्राइमछत्तीसगढ़

दुर्ग कांड में बड़ा खुलासा: DNA जांच में हुआ खुलासा – मासूम की मौत का जिम्मेदार उसका अपना चाचा, परिजनों की उम्मीद हुई धाराशायी

दुर्ग, छत्तीसगढ़। महानवमी के दिन मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया था। अब जो अपडेट सामने आया है, वो परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं। DNA रिपोर्ट में बच्ची के चाचा का सैंपल पूरी तरह मैच हो गया है। यानी जिस पर परिवार को सबसे ज़्यादा भरोसा था, वही इस शर्मनाक वारदात का असली गुनहगार निकला।

मासूम की मौत का कारण बना दिल दहलाने वाला दर्द

पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है कि बच्ची के साथ जो दरिंदगी हुई, उसने उसे अंदर तक तोड़ दिया। इस शारीरिक और मानसिक पीड़ा के चलते उसे कार्डियक अरेस्ट आया, और उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपी ने बच्ची का मुंह भी दबाया था, जिससे उसकी तकलीफ और बढ़ गई।

परिजनों को नहीं था यकीन, अब टूटा भरोसा

शुरुआत में जब पुलिस ने बच्ची के चाचा को आरोपी बताया, तो परिजनों ने जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि “वो ऐसा कर ही नहीं सकता।” यहां तक कहा गया कि पुलिस असली दोषी को बचा रही है और झूठे फंसाने का काम कर रही है। लेकिन अब जब DNA रिपोर्ट सामने आई है, तो सारे शक साफ हो गए हैं।

पूछताछ में खुद किया था कबूल

पुलिस का कहना है कि आरोपी चाचा ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया था। उसके बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अब DNA साक्ष्य — तीनों ने यह साबित कर दिया है कि वही दोषी है।

तीन लोगों से लिए गए थे सैंपल, सिर्फ एक का हुआ मैच

जांच के दौरान पुलिस ने तीन संदेहियों के DNA सैंपल लिए थे। लेकिन सिर्फ चाचा का सैंपल मृत बच्ची के साथ मैच हुआ। बाकी दोनों के सैंपल निगेटिव पाए गए।

अब पुलिस इस पूरे मामले को कोर्ट में पुख्ता सबूतों के साथ पेश करेगी।

कानून का रास्ता अपनाएगी पुलिस

DNA और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस अब न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Also Read: छत्तीसगढ़ के इस जिले में युवक ने खुद का गला चाकू से काटा, मौके पर मौत – पुलिस कर रही जांच

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button