बिलासपुर में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में कई पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट में होगा। सबसे पहले दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों और जनपद पंचायतों के आरक्षण की कार्रवाई होगी। वहीं सभी जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए नियमानुसार आरक्षण किया जाएगा।
दरअसल, बिलासपुर में 486 ग्राम पंचायत हैं। वहीं 4 जनपद पंचायत के तहत 25-25 सदस्यों और जिला पंचायत के 17 सदस्यों के चुनाव एक साथ होंगे। इस तरह जिले में पंचायतराज संस्थाओं के तहत 7336 पदों के चुनाव होंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने आरक्षण की कार्रवाई पूरी कराने के लिए अफसरों की नियुक्ति करते हुए इसके लिए आम सूचना जारी कर दी है।
आरक्षण की प्रक्रिया यह अफसर पूरा कराएंगे
जिला स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्रवाई अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी पूरा कराएंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर पीयूष तिवारी, उप संचालक पंचायत शिवानी सिंह और जिला अंकेक्षक एके धिरही उन्हें सहयोग करेंगे। इसी तरह सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग में आरक्षण की प्रक्रिया पूरा कराएंगे।
इसी तरह संबंधित तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्हें इस काम में सहयोग करेंगे। जनपद पंचायत कार्यालय, बिल्हा, मस्तुरी, कोटा और तखतपुर में 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और वार्ड पंचों के पदों का का आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए पद आरक्षित किए जाएंगे।
Also Read: महतारी वंदना योजना : 651.62 करोड़ से 70 लाख चेहरों पर मुस्कान, 11वीं किस्त जारी