छत्तीसगढ़राजनीति

दक्षिण के रण के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज, भाजपा बोली- धर्म और जाति कांग्रेस का हथियार, कांग्रेस ने किया पलटवार

रायपुर: दक्षिण के रण के लिए अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए जातिगत और धार्मिक आधार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रवक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस का यह हथियार चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए कर रही है।

दूसरी ओर, कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी की सांसदकाल की निष्क्रियता पर निशाना साधा है। कांग्रेस का मानना है कि इसका चुनाव परिणामों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। पार्टी ने विश्वास जताया है कि वह दक्षिण का रण जीतने में सफल होगी।

भाजपा के आरोप

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “15 वर्षों में कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी और न ही एक फूटी कौड़ी तक खर्च की।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने योग्य उम्मीदवार के रूप में सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। नगर निगम के पूर्व पार्षद सुभाष तिवारी ने भी कहा कि सुनील सोनी ने सन 2000 से लेकर अब तक रायपुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कांग्रेस का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने भाजपा की नाकामी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपा ने पिछले 10 महीनों में कौन सा काम किया है, यह बताना चाहिए।” उन्होंने बलरामपुर और सूरजपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है।” महंत ने यह भी कहा कि भाजपा ने सामाजिक वातावरण को खराब किया है और अराजकता फैलाई है।

Also Read: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button