क्राइमछत्तीसगढ़

भिलाई BJP जिलाध्यक्ष के बेटे ने कॉलेज में की मारपीट, केस खत्म करने पिता बोले-रूलिंग पार्टी का अध्यक्ष हूं, चढ़ेंगे तो कोई शांत नहीं बैठेगा

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कॉलेज फेस्ट के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन का बेटा कॉलेज छात्रों से भिड़ गया। मामला सिर्फ मारपीट तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि पीड़ित पक्ष पर केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए खुद जिलाध्यक्ष मैदान में उतर आए। वायरल ऑडियो में वह साफ-साफ धमकी देते सुनाई दे रहे हैं—”मैं रूलिंग पार्टी का जिलाध्यक्ष हूं, चढ़ेंगे तो कोई शांत नहीं बैठेगा।”


कॉलेज फेस्ट में शुरू हुआ बवाल

पूरा मामला 7 अप्रैल की शाम का है। भिलाई के कुरुद कोहका रोड स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (R1) में “व्योम फेस्ट” के दौरान बीबीए सेकंड ईयर के छात्र ऋषि कादयान का एक लड़की से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। छात्रा ने यह बात बीजेपी जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन को बता दी। फिर क्या था—वैभव अपने दोस्त सोमू और कुछ और लड़कों को लेकर कॉलेज पहुंचा और ऋषि व उसके दोस्तों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर डाली।


पुलिस पहुंची, केस दर्ज हुआ

जामुल पुलिस ने वैभव देवांगन और उसके साथी सोमू के खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन यहां से कहानी ने मोड़ लिया। आरोप है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने पुलिस और पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनका मकसद था—केस खत्म हो जाए।


वायरल ऑडियो में धमकी की बू

ऑडियो क्लिप में पुरुषोत्तम देवांगन पीड़ित पक्ष के एक सदस्य से फोन पर कहते सुनाई दे रहे हैं—
“मैं रूलिंग पार्टी का जिलाध्यक्ष हूं। बार-बार मीडिया वालों का फोन आ रहा है। आपस में बैठकर सॉल्व कर लो। इस तरह मीडिया में चढ़ाओगे तो कोई शांत नहीं बैठेगा।”

इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया।


जिलाध्यक्ष बोले- मेरा बेटा निर्दोष है, ऑडियो से लेना-देना नहीं

जब मीडिया ने इस मामले में पुरुषोत्तम देवांगन से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह तक नहीं पता कि उनके बेटे की लड़ाई किससे हुई। उन्होंने दावा किया कि वह कोई दबाव नहीं बना रहे और ऑडियो क्लिप से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
“अगर मेरी पहुंच होती तो मेरे बेटे के खिलाफ FIR ही नहीं होती।” – ऐसा बयान देकर उन्होंने खुद को पाक साफ बताया।


पीड़ित छात्र ने क्या कहा?

छात्र ऋषि कादयान ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान वैभव देवांगन ने खुलेआम कहा—
“सरकार हमारी है, कुछ नहीं उखाड़ पाओगे। थाने में रिपोर्ट कराओगे तो भी कोई कुछ नहीं करेगा।”
ऋषि का कहना है कि वैभव ने एक पुलिसकर्मी को फोन कर कहा कि अगर ये लोग शिकायत करने आएं, तो थाने में ही पीटना।


फेस्ट के दूसरे दिन भी हंगामा

यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। कॉलेज फेस्ट के दूसरे दिन भी छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बार मामला और गंभीर हो गया। एक गुट ने कॉलेज में मौजूद एक नाइजीरियन छात्र की पिटाई कर दी। देर रात तक कॉलेज कैंपस में तनाव बना रहा और पुलिस को फिर हस्तक्षेप करना पड़ा।


दोनों पक्षों पर केस दर्ज, जांच जारी

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।


अब सवाल ये है…

इस पूरे मामले में सवाल कई हैं—

  • क्या सत्ताधारी दल के नेता के बेटे को कानून से छूट मिलनी चाहिए?
  • अगर ऑडियो क्लिप असली है, तो क्या किसी जिलाध्यक्ष को ऐसे धमकी देने का हक है?
  • क्या पुलिस निष्पक्ष जांच कर पाएगी?

जवाब अभी बाकी हैं… लेकिन सोशल मीडिया पर लोग खूब सवाल कर रहे हैं।


Also Read:फिलहाल नहीं होगा साय कैबिनेट का विस्तार…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button