
रायपुर। CG Road Accident: एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई। यह हादसा खाना खाकर लौटते वक्त हुआ, जब कार चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। अंजोरा ढाबा के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछलते हुए कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिर गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
शराब के सेवन की बात भी सामने आई
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय चालक और उसके साथियों ने शराब का सेवन किया था। मौके पर कार के पास शराब की बोतल भी पाई गई। इस हादसे में ऋचा कौशिक को सबसे ज्यादा चोट आई, जिससे उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ऋचा कौशिक का ब्रेन डेड होना
रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती ऋचा को सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनका ब्रेन काम करना बंद हो गया और वे कोमा में चली गईं। इसके बाद, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तीन अन्य युवक घायल, इलाज जारी
इस दुर्घटना में तीन अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। घायलों में क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव शामिल हैं। इन तीनों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
आज ऋचा कौशिक का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता
ऋचा कौशिक की आकस्मिक मौत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया। दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय और भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पार्षद विनोद सिंह और पूर्व भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।