कुरुद भाजपा कार्यालय में हुई धक्का-मुक्की को लेकर भाजपाइयों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, वीडियो देखें..
धमतरी। कुरूद भाजपा कार्यालय में कांग्रेस – भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच धक्कामुक्की मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपाईयों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धक्कामुक्की में शामिल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के थूक वाले बयान को लेकर कुरूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 9 सिंतबर को विधायक अजय चंद्राकर को थूकदान भेंट करने भाजपा कार्यालय गए थे। इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर अपने कार्यालय में आने पर उनके स्वागत में एक कांग्रेसी को भगवा गमछा पहना रहे थे, जिसे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पहनने से मना कर दिए। वही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अजय चंद्राकर को कांग्रेस वाला गमछा पहनाने की कोशिश की। जब चंद्राकर ने भी पहनने से मना कर दिया तो वहीं मौजूद एक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपना पहना हुआ पसीने से सना हुआ कांग्रेसी गमछा जबर्दस्ती अजय चंद्राकर के ऊपर भेक दिया। जिसको लेकर विवाद हो गया और दोनो पक्षो के बीच धक्कामुक्की भी हो गई।
कार्रवाई के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम:
भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि यह घटना स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को कलंकित करने वाली घटना है । इन घटनाओं से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आहत भी है और क्षुब्द भी। प्रदेश एंव जिले के वरिष्ठ नेता तथा जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ जब इस प्रकार की हरकत हो सकती है तो प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी दयनीय है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसके चलते भाजपाईयों ने धक्कामुक्की में शामिल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दी है। वही इस मामले में एएसपी निवेदिता पॉल ने कहा है कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई बनती है उसके हिसाब से की जायेगी।