छत्तीसगढ़राजनीति

Raipur Congress Protest: कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी मंत्री के बयान से मचा बवाल, रायपुर में कांग्रेस का हंगामा, FIR की उठी मांग

Raipur Congress Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सियासत उस वक्त गरमा गई जब भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा मंत्री विजय शाह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई। इस बयान ने तूल पकड़ लिया है, और कांग्रेस ने इसे सीधे-सीधे देश की बेटियों का अपमान बताते हुए मोर्चा खोल दिया है।

कांग्रेस पहुंची सिविल लाइंस थाना, एफआईआर की रखी मांग

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा दल सिविल लाइंस थाना पहुंचा और बीजेपी मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उपाध्याय ने कहा कि यह कोई सामान्य टिप्पणी नहीं, बल्कि देश की सीमाओं पर तैनात वीर महिला अधिकारी का अपमान है।

“देश की बेटी का अपमान, हिंदुस्तान नहीं सहेगा” – विकास उपाध्याय

प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए विकास उपाध्याय ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना था, “जो नेता सेना की बहादुर बेटियों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे, उसके लिए सत्ता में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विजय शाह का विवादों से पुराना नाता रहा है, और इससे पहले भी वह अभिनेत्री विद्या बालन को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं।

कांग्रेस ने कर्नल सोफिया की वीरता को किया सलाम

कांग्रेस नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी की सेना में सेवा और वीरता को सलाम किया। उन्होंने कहा कि सोफिया सिर्फ एक अधिकारी नहीं, देशभक्ति की जीती-जागती मिसाल हैं।

उनके पिता ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लिया था, दादा ब्रिटिश आर्मी में थे और उनका बेटा अब भारतीय वायुसेना में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। कर्नल सोफिया को 10 से ज्यादा सैन्य पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें स्पेशल सर्विस मेडल और ऑपरेशन विजय मेडल भी शामिल हैं।

थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन

विकास उपाध्याय ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने में ज्ञापन सौंपा और मांग की कि तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं होती, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

कांग्रेस की चेतावनी – कार्रवाई नहीं तो होगा जनआंदोलन

कांग्रेस ने साफ कहा है कि यदि भाजपा सरकार ने विजय शाह के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, तो यह चुप्पी उनकी सहमति मानी जाएगी। पार्टी ने इसे सिर्फ एक महिला का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश की फौज और उसके जज्बे का अपमान बताया।

प्रदर्शन में दिखी एकजुटता, कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े और युवा चेहरे शामिल हुए। इनमें युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, कमलाकांत शुक्ला, दिनेश ठाकुर, हनी बग्गा, पूजा देवांगन, नवीन चंद्राकर, शिव श्याम शुक्ला, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल, भूपेंद्र साहू और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।

Also Read: CG Task Force Verification: छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों पर एक्शन तेज़: टास्क फोर्स की छापेमारी में 9 संदिग्ध हिरासत में, अब तक 128 की हुई पहचान

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button