भाजपा विधायक के बेटे ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- ये बड़ी बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक के पास से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पत्नी, सास और सालों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पति-पत्नी के बीच लंबे समय से था विवाद
जानकारी के मुताबिक, सोनकच्छ सीट के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद वर्मा की शादी 2009 में हुई थी। शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। प्रमोद के पिता ने बताया कि उनका बेटा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित करता है और उसके बच्चे भी हैं।
पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रमोद की पत्नी आए दिन विवाद करती थी। इससे पहले पत्नी ने इंदौर के महिला थाने में प्रमोद और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था। हालांकि समाज के कुछ लोगों ने राजीनामा करवा दिया था।
पत्नी ने बनाया था इंदौर में रहने का दबाव
प्रमोद के परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी लगातार इंदौर में रहने का दबाव बनाती थी। प्रमोद इसके लिए तैयार नहीं था, जिस वजह से उसका पत्नी और ससुराल वालों से विवाद होता था। पांच साल पहले प्रमोद को अलग मकान लेकर दिया गया था, लेकिन वहां भी विवाद जारी रहा।
सुसाइड नोट में लिखे गंभीर आरोप
सुसाइड नोट में प्रमोद ने पत्नी, सास और दो सालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। उसने लिखा-
“मुझे माफ कर देना… मैं अच्छा बेटा, अच्छा भाई और अच्छा पिता नहीं बन सका। कभी शादी मत करना, यह जरूरी नहीं है। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास और साले हैं, जिन्होंने मुझे मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया।”
प्रमोद ने अपने पिता की ईमानदारी और सादगी से जीवन जीने का जिक्र भी किया। नोट के आखिर में उसने सरकार से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान बंद करने’ की मांग करते हुए लिखा कि इसी वजह से कई घरों के चिराग बुझ गए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Alos Read: Video: जमीन विवाद में चार बच्चों के पिता की बेरहमी से हत्या, गांव में दहशत का माहौल