छत्तीसगढ़

बीजेपी सांसद भोजराज नाग का गुस्सा फूटा, TI को दी बदतमीजी की नसीहत, थाने में दर्ज कराई शिकायत

कांकेर, छत्तीसगढ़: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार सांसद का गुस्सा ट्रैफिक जाम के कारण भड़का और उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी (TI) को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सांसद ने TI को “बदतमीज” कहते हुए कई गंभीर आरोप लगाए और थाने जाकर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।

ट्रैफिक जाम में फंसी सांसद की गाड़ी, TI से हुई तीखी बहस

9 फरवरी की रात सांसद भोजराज नाग अपनी कार से अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर जा रहे थे। रास्ते में नो एंट्री के कारण भारी ट्रैफिक जाम में उनकी गाड़ी फंस गई। एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद सांसद का गुस्सा फूटा और उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी को मौके पर बुलवाया। TI के थोड़ी देर से पहुंचने पर सांसद ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

सांसद ने TI से कहा, “क्या ये नाटक कर रहे हो, पूरा दिन वसूली में लगे रहते हो। क्या नो एंट्री है? VIP गाड़ी जा रही है और तमाशा बना दिया है, बदतमीज कहीं के।”

थाने पहुंचकर TI के खिलाफ की शिकायत

मामला बढ़ने के बाद सांसद भोजराज नाग ने थाने जाकर TI के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इस दौरान उच्च अधिकारियों से TI के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें Z प्लस सुरक्षा मिलने के बावजूद, स्थानीय पुलिस से उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिली।

सांसद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर जब सांसद भोजराज नाग से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मेरा काफिला एक घंटे तक जाम में फंसा रहा, जबकि मुझे स्थानीय पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की स्थिति फिर से न बने।”

यह पूरा घटनाक्रम अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है, और सांसद के आरोपों के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

Also Read: CG Breaking: जिला पंचायत प्रत्याशी की स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया घर का घेराव

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button