
रायपुर, 8 फरवरी 2025 – Nagriya Nikay Chunav 2025: रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में एक आरोप पत्र जारी किया, जिसमें उसने कांग्रेस की पूर्व नगर निगम सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आरोप पत्र के माध्यम से 15 बिंदुओं पर कांग्रेस की खामियां गिनाईं और कहा कि शहर में भ्रष्टाचार और लूट की कोई कमी नहीं रही। वहीं, कांग्रेस ने इस आरोप पत्र को चुनावी प्रोपेगेंडा करार दिया है और पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
संजय श्रीवास्तव ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि 15 साल के शासनकाल में कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार और लूट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि लगभग 80 लाख रुपये का किराया अस्थाई कोविड केयर सामग्रियों के लिए दिया गया, जो कि अस्वीकार्य था। इसके अलावा उन्होंने रायपुर के तालाबों के सौंदर्यीकरण, होर्डिंग्स और नालियों के निर्माण कार्यों में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
आरोप पत्र में ये 15 प्रमुख बिंदु:
- भ्रष्टाचार और लूट – 15 साल के शासन में नगर निगम रायपुर में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े गए।
- कोरोना के दौरान भ्रष्टाचार – अस्थाई कोविड केयर सामग्रियों के लिए 80 लाख रुपये का किराया देना।
- तालाबों के सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार – बूढ़ा तालाब में 5 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद फव्वारे 100 दिन से अधिक नहीं चले।
- अधूरी परियोजनाओं और टेंडर में गड़बड़ी – तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक बिना टेंडर के सौंदर्यीकरण।
- यूनिपोल घोटाला – होर्डिंग्स के मामले में 27 करोड़ का घोटाला।
- कंपनियों के ठेके – बिना जांच और एनओसी के कंपनियों को ठेके दिए गए।
- पार्किंग और ट्रैफिक समस्या – शहर में पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक की अव्यवस्था।
- स्वच्छता की कमी – नालियां जाम और मलेरिया-पीलिया जैसी बीमारियों का फैलाव।
- महिलाओं के लिए टॉयलेट की कमी – व्यावसायिक क्षेत्रों में महिलाओं को टॉयलेट की समस्या।
- अधिकारियों के रिश्तेदारों का आतंक – महापौर के रिश्तेदारों का दबदबा।
- मतांतरण के मामले – मतांतरण को लेकर कांग्रेस का समर्थन।
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को चुनावी प्रोपेगेंडा बताया
बीजेपी के आरोप पत्र का जवाब कांग्रेस ने चुनावी प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पास एक साल से सत्ता है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अगर बीजेपी के पास कोई ठोस सबूत हैं तो उन्होंने अब तक जांच क्यों नहीं करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ चुनावी लाभ के लिए आरोप लगा रही है, जबकि पिछले एक साल में बीजेपी की सरकार के पास कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शुक्ला ने दावा किया कि आगामी 11 फरवरी को होने वाले मतदान में जनता बीजेपी के खिलाफ अपना वोट डालेगी।
आगामी चुनाव और सियासी माहौल
वर्तमान में रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक लड़ाई जारी है। बीजेपी ने जहां कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया है, वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया है। 11 फरवरी को होने वाले मतदान से यह साफ हो जाएगा कि रायपुर नगर निगम में सत्ता किस पार्टी के हाथों में जाएगी।
Also Read: छत्तीसगढ़ में भाजपा के 5 सरपंच प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीते