कुरूद। सावन महोत्सव की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। इस अवसर पर बोल बम सेवा समिति के 226 कांवरियों समेत 25 सेवक सदस्य के साथ 251 कांवरियों का जत्था 21 जुलाई को बाबा बैधनाथ धाम में जलाभिषेक करने रवाना हुआ। बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि बीते 24 वर्षों से बोल बम सदस्यों के लिए यात्रा की यात्रा की व्यवस्था कर रही है। सभी सदस्यों को यात्रा व्यवस्थित करने संस्था की ओर से 15 से 20 मुखिया को अध्यक्ष द्वारा प्रभारी के रूप मे ज़िम्मेदारी दी जाती है, सभी बोल बम सदस्यों के लिए वाहन की व्यवस्था रहता है।
25 सेवक सदस्यों की टोली यात्रा के 2 दिन पहले 2 पिकअप वाहन से भंडारा का सामान लेकर कांवर यात्रियों के सदस्यों के भोजन और नाश्ते का व्यवस्था के लिए रवाना हो जाती है। यात्री 21 जुलाई को रायपुर रेलवे स्टेशन से दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। सुबह 10 बजे सभी सदस्य चंडी मंदिर कुरूद व जलेश्वर महादेव परिसर में इकट्ठा होकर बोल बम सदस्य पूजा-अचेना कर रायपुर के लिए रवाना हुए। जहां रेलवे स्टेशन रायपुर में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर की पत्नी प्रतिभा चन्द्राकर द्वारा कांवरियों का स्वागत, सत्कार किया गया। बाबाधाम दर्शन के पश्चात कांवरिया जल देवघर से 40 किमी दूर बाबा बासुकीनाथ में वाहन से जाकर जल चढ़ाते हैं। कांवरिया सदस्य बैधनाथ दर्शन के बाद 27व 29 जुलाई को दुर्ग-दानापुर ट्रेन में वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे। रायपुर में सभी सदस्यों के लिए बस की व्यवस्था रहेगी। जहां से कुरूद लौटेंगे।