धमतरी(छत्तीसगढ़)। थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार से मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में थाना बोराई में मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटरसाइकिल की पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा प्रभारी बोराई को साप्ताहिक बाजारों सहित क्षेत्र में सतत निगरानी रखकर आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने तथा अज्ञात मोटरसाइकिल चोर की पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में साप्ताहिक हाट बाजारों पर सतत निगाह रखी जा रही थी, किंतु अज्ञात मोटरसाइकिल चोर के संबंध में कोई सुरागरसी नहीं मिल पाने से गिरफ्त से बाहर थे। फिर भी बोराई पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र के साप्ताहिक हाट बाजार में निगाह रखी जा रही थी।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रभारी बोराई सहायक उपनिरीक्षक देवनाथ सिन्हा ने थाना स्तर पर टीम तैयार कर ग्रामीण वेशभूषा में बोराई के साप्ताहिक बाजार पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं खड़े वाहनों पर निगाह रख रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति पर संदेह होने से उसे बाजार में फॉलो किया गया। कुछ देर बाद वही व्यक्ति अपने जेब से चाबी का गुच्छा निकालकर खड़ी मोटरसाइकिल में लगाने लगा। किंतु मोटरसाइकिल लॉक होने पर वह तुरंत दूसरे मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी फंसाकर उसे निकालने लगा और उसके मोटरसाइकिल चालू कर भागने के पूर्व घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया। मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़े जाने पर वह अपनी मोटरसाइकिल है कह कर पुलिस स्टाफ को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया किंतु मौके पर की गई पूछताछ में संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया व मौके पर मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं दिखा सका।
गिरफ्तार आरोपी का नाम बिरसिंह पटेल पिता मन्नु राम पटेल उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम अड़ेगा ठाकुरपारा थाना केशकाल जिला कोंडागांव (छत्तीसगढ़) हैं। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक देवनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक कुलेश्वर साहू, आरक्षक रामाधार कोर्राम, दीपक साहू, किशोर देशमुख की विशेष भूमिका रही