CG 26 January Republic Day: जनवरी को इस बार आपके जिले में किसके हाथों फहरेगा तिरंगा? जानिए पूरी सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी कई प्रमुख नेताओं और अधिकारियों को सौंपी गई है। राज्य सरकार ने इस दिन के आयोजन के लिए सांसदों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के स्थानों की सूची जारी कर दी है। हर साल की तरह, इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
26 January Republic Day: जनवरी को इस बार आपके जिले में किसके हाथों फहरेगा तिरंगा? जानिए पूरी सूचीगणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यभर के विभिन्न जिलों में तिरंगा फहराने का कार्य अलग-अलग नेताओं को सौंपा गया है। इन नेताओं में राज्य के मंत्री, सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों का समावेश है। आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
Also Read: महतारी वंदन योजना: नए रजिस्ट्रेशन के लिए फिर खुलेगा पोर्टल