छत्तीसगढ़
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगा शराब दुकान और मांस बिक्री, आदेश जारी
रायपुर: रायपुर: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर मांस और मटन की बिक्री पर राज्यभर में प्रतिबंध लगाया जाएगा। रायपुर नगर निगम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में मांस और मटन की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।
यह आदेश राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है। इन दिनों मांस और मटन बेचने वाली दुकानों को अपनी गतिविधियाँ बंद करनी होंगी।
Also Read: छेरछेरा में बच्चों ने किया धान इकट्ठा, शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब, नशे में धुत होकर स्कूल में सोया