CG Election 2023: अमित शाह पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार, कहा- खुद का कद छोटा कर रहे हैं देश के गृहमंत्री
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में से साजा विधानसभा में होने जा मुकाबले में सभी की रूचि है। भूपेश बघेल सरकार के दिग्गज मंत्री रविंद्र चौबे यहां से कांग्रेस उम्मीदवार हैं, तो वही भाजपा ने बिरनपुर हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट दी है। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में हिस्सा लेने राजनांदगांव पहुंचे,तो ईश्वर साहू की मौजूदगी में बिरनपुर हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई का वादा किया। इधर मंत्री रविंद्र चौबे ने भी अमित शाह पर पलटवार किया।
साजा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि पिछले चुनावों की तुलना में कांग्रेस इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगी। है। उन्हों गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर रविंद्र चौबे ने कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं, उन्हें देश की समस्याओं पर खूब बोलना चाहिए। चौबे ने कहा कि साजा विधानसभा क्षेत्र के किसी प्रत्याशी के बारे में कहकर अमित शाह अपना कद खुद ही छोटा कर रहे हैं।
क्या कहा था अमित शाह ने ? दरअसल रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। शाह ने मंच से कहा कि भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा, भाजपा सरकार बनने के बाद आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या करवा दी,जपा ने भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को विधान सभा चुनाव का टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। शाह ने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा ने भुनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय किया है।