छत्तीसगढ़

Fake Currency: नकली नोट लेकर बाजार में घूम रहा था ‘स्मार्ट ठग’, बेकरी वाले ने बजा दी सीटी, फिर जो हुआ…

Fake Currency: दुर्ग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक नकली नोट लेकर दुकानों में घूम-घूमकर चकमा दे रहा था। लेकिन एक जागरूक दुकानदार ने उसका गेम बिगाड़ दिया और सीधा पुलिस के हवाले कर दिया।

बेकरी में पकड़ा गया ठग

मामला दुर्ग जिले के भिलाई-चरोदा इलाके का है। यहां ज्योति स्कूल के पास स्थित जलाराम बेकरी में एक युवक आइसक्रीम लेने पहुंचा। उसने पेमेंट के लिए 500 रुपये का नोट निकाला, लेकिन दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ को नोट देखते ही शक हो गया। छपाई और बनावट कुछ गड़बड़ लगी। फिर क्या, दुकानदार ने उसे बातों में उलझाए रखा और चुपचाप पुलिस को फोन कर दिया।

आरोपी के पास से मिली नकली करेंसी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 500 रुपये के 18 और 200 रुपये के 11 नकली नोट बरामद हुए। कुल मिलाकर 12,800 रुपये की नकली करेंसी पकड़ी गई। नोट ऐसे कि पहली नजर में असली लगें, लेकिन गौर से देखने पर कारीगरी में फर्क साफ दिखता है।

महासमुंद का रहने वाला है आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र सिंह बताया और कहा कि वो महासमुंद का रहने वाला है। उसकी कहानी और भी फिल्मी निकली। बोला कि ये सारे नकली नोट उसे रास्ते में पड़े मिले थे और उसने सोचा क्यों ना आज़मा लिया जाए! इसके बाद उसने बाजार में कई जगह जाकर खरीदारी की और असली के बदले नकली नोट देकर फायदा उठाया।

बेकरी में दोबारा पहुंचा, तभी पकड़ा गया

बताया जा रहा है कि जलाराम बेकरी में यह आरोपी पहले भी एक बार आ चुका था और तब भी नकली नोट देकर निकल गया था। लेकिन दुकानदार की नजरों में उसकी शक्ल छप गई थी। जब दोबारा पहुंचा तो सीधे जाल में फंस गया।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

इस मामले में CSP हरीश पाटिल ने बताया कि आरोपी छोटे दुकानदारों को निशाना बनाकर नकली नोट चला रहा था। फिलहाल पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं। केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Also Read: CG Crime: मंगेतर ने खुद रच दी साजिश, प्रेमी से कराया दूल्हे का अपहरण, खेत में जमकर पिटाई, मौत के डर से जान बचाकर भागा युवक

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button