CG Ka Sushasan: आज से शुरू हुआ ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण सोशल मीडिया पर छाया, ट्विटर में देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘सीजी का सुशासन तिहार’

रायपुर, 5 मई 2025: CG Ka Sushasan: छत्तीसगढ़ में भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार द्वारा जनसमस्या के समाधान करने आकस्मिक किसी भी गॉव में चौपाल लगाकर मुख्यमत्री की पहुंचकर जनता की समस्या का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। इसका असर अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है। ट्विटर जिसे अब ‘एक्स’ कहा जाता है, वहां #CGKaSushasan हैशटैग के साथ यह अभियान देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
आज से शुरू हुआ ‘सुशासन तिहार’ का तीसरा चरण
पूरे प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार का आज से तीसरा चरण शुरू हो गया है। यह चरण 31 मई तक चलेगा। इस दौरान गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी, लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी और तुरंत समाधान भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का ‘सरप्राइज दौरा’, गांव वालों से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद मैदान में उतरने वाले हैं। वो आज से आकस्मिक भ्रमण पर निकल रहे हैं। मतलब—कोई नहीं जानता कि वो किस गांव में कब पहुंच जाएंगे। बिना बताए गांवों में जाकर लोगों से सीधे संवाद करेंगे, हाल-चाल लेंगे और सरकारी योजनाओं का असली फीडबैक लेंगे।
समाधान शिविरों में भी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सिर्फ भ्रमण ही नहीं करेंगे, बल्कि समाधान शिविरों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वहां वो देखेंगे कि आम जनता को योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा है, किसे क्या दिक्कत है और क्या उसका हल हो रहा है या नहीं।
क्यों ट्रेंड कर रहा है #CGKaSushasan?
अब बात ट्रेंडिंग की करें तो सोशल मीडिया पर लोग इस अभियान की तस्वीरें, वीडियो और अनुभव शेयर कर रहे हैं। युवाओं से लेकर जनप्रतिनिधि तक इस पहल में एक्टिव दिख रहे हैं। यही वजह है कि #CGKaSushasan देशभर में ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है।