छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में मिला HMPV वायरस का पहला मामला, कोरबा में 3 साल के बच्चे की हालत गंभीर

रायपुर CG HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है। कोरबा जिले में एक तीन साल के बच्चे में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। बच्चे को पहले बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर उसे रायपुर के एम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को बच्चे की तबियत अचानक बिगड़ी और उसे गंभीर हालत में बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बच्चे की रिपोर्ट में शुक्रवार को HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस जानलेवा वायरस के लक्षण मिलने पर, अपोलो अस्पताल ने तुरंत बच्चे को अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में शिफ्ट कर दिया।

हालांकि, अस्पताल में इलाज के बावजूद बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे उसे रायपुर के एम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है। HMPV वायरस से संक्रमित बच्चे के तीन और भाई-बहन हैं, जिन्हें अब निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चे के भाई-बहन में फिलहाल वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

HMPV वायरस के संक्रमण की जानकारी मिलते ही कोरबा और बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

Also Read: राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी शादी,गूंजेंगे शहनाई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली विशेष स्वीकृति

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button