CG- सस्ती हो गयी शराब, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर, जानिये प्रति बोतल कितने रुपये घट जायेंगे दाम

रायपुर, छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति को 2024-25 की नीति के समान रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत, राज्य में शराब की कीमतों में कमी आएगी, खासतौर से विदेशी शराब पर लागू अतिरिक्त आबकारी शुल्क को समाप्त कर दिया गया है।
क्या है कैबिनेट का फैसला?
कैबिनेट द्वारा लिया गया यह फैसला विशेष रूप से विदेशी शराब पर लागू हुआ है, जहां अब 9.5 प्रतिशत का अतिरिक्त आबकारी शुल्क हटाया गया है। इसका सीधा असर शराब की कीमतों पर पड़ेगा, जिससे उपभोक्ताओं को अब शराब सस्ती दरों पर मिलेगी।
सरकार के इस फैसले से हालांकि राज्य को लगभग 160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, लेकिन इसके बावजूद इसे लिया गया है ताकि अन्य राज्यों से अवैध रूप से आने वाली शराब पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा, राज्य के शराब बाजार में भी सुधार होगा और उपभोक्ताओं को सस्ती शराब मिलेगी।
विदेशी शराब की कीमतों में कितनी कमी आएगी?
राज्य सरकार के इस फैसले से विदेशी शराब विशेषकर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की शराब की फुटकर कीमतों में काफी कमी देखने को मिलेगी। अनुमान है कि कीमतों में लगभग 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये प्रति बोतल तक की कमी हो सकती है।
इस फैसले से सिर्फ शराब की कीमतें ही नहीं घटेंगी, बल्कि राज्य में शराब की अवैध तस्करी पर भी काबू पाया जा सकेगा। पहले के 9.5 प्रतिशत अतिरिक्त आबकारी शुल्क को समाप्त करने से अब तस्करी के जरिए शराब की तस्करी में कमी आएगी और राज्य के उत्पादकों को भी फायदा होगा।
क्या होगा आगे?
यह फैसला मुख्य रूप से विदेशी शराब की दुकानों पर लागू होगा और इससे राज्य सरकार का राजस्व भले ही प्रभावित हो, लेकिन आम नागरिकों को सस्ती शराब की सुविधा मिलना सुनिश्चित होगा। सरकार के इस कदम से न सिर्फ शराब की कीमतों में राहत मिलेगी, बल्कि तस्करी को भी नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे राज्य की शराब नीति को भी स्थिरता मिलेगी।
Also Read: Dhamtari Breaking: पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, 17 बार चाकू से गोदा, रायपुर में इलाज जारी